गांधी - गांधी कहनेवालो !

         (तर्ज: हरिका नाम सुमर नर...)
गांधी -गांधी कहनेवालो ! गांधी का कुछ कार्य करो ।
जाओ उन गरिबों के घर,और उनका कुछ सहकार्य करो ।।टेक।।
गांधी - जन्मशताब्दी   सारे  भारत  में   संचार  करे ।
सच्चा ही व्यवहार करे और सत्यविचार-प्रचार करे ।।१।।
मानवता खो बैठा भारत, उसको होशमें लाना है ।
सदाचार और सद्विचार का मंत्र उसे सिखलाना है ।।२।।
जो जिसका हो कार्य उसे सच-सच ही कर दिखलाना है ।
भ्रष्टाचार, मिलावट, घुस को अब तोभी हटवाना है ।। ३।।
ठोकर खाकर भी नहिं सुधरे, तो आगे मर जाना हैं ।
पंचतत्वकी सिटी बजी फिर किसका कहाँ ठिकाना है? ।।४।। 
तुकड्यादास कहे जग सुधरे,तुमभी तो कुछ ख्याल करो ।
अन्त करो इस पक्ष -भेद का, भाईसम बर्ताव करो ।।५।।