उद्देश !

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का जीवन एक प्रेरणास्रोत है जो मानवता, अध्यात्म और समाज सेवा की भावना को प्रकट करता है। इस वेबसाइट का उद्देश्य तुकडोजी महाराज के अद्वितीय विचारों, शिक्षाओं और उनके द्वारा रचित साहित्य को जन-जन तक पहुँचाना है। हम यह प्रयास कर रहे हैं कि उनकी दी गई शिक्षाएँ और उनके विचार समाज के हर वर्ग तक पहुँच सकें और लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

विशेष सहकार्य

श्री हेमंत टाले श्री सुनील गाईनकर
श्री माणिक जी ढोरे श्री प्रमोदजी जयसिंगपूरे
अंकुश विलायतकर कार्तिक मोरे
श्री होमश्र्वर नानवटकर श्री नरेश दादा माहुरे
श्री दिपक नरताम श्री राहुल इतापुरे
मोहन मिलमिले सूरज अप्तुरकर
भूषण काळे मृणाली खुमकर
अनिकेत पोहेकर स्वप्नील गोमासे
तेजस गायकवाड रोशन भोंगळे

संपर्क

ई-मेल : admin@tukdyadas.com

मो.नो. : +919172340429