तेरा प्यारा है नाम
(तर्ज: मेरी प्यारी पतंग मेरी प्यारी... )
तेरा प्यारा है नाम, तेरा प्यारा है नाम ।
देता दिलको आराम,पूरे करता है काम ।।टेक ।।
सब मिल गावे जब सुख पावे । जो कोई भावभक्तिसे गावे ।
पाता है शक्ति महान ।। तेरा 0।।१।।
आओ प्यारे ! सब मिल आओ । तन-अभिमान को दूर कराओ ।
गाओं सब मिल गान ।। तेरा0।।२।।
मन -मानसको एक बनाकर । अपनी ऊँची शक्ति लगाकर ।
बोलो भाई ! तमाम ।। तेरा0।।३।।
जिसने यह संसार बनाया । कहे तुकड्या जिनसे मन भाया ।
चेत गये चितधाम ।। तेरा0।।४।।