खाली हाथोंसे जाना नहीं है
(तर्ज: ये देखो जला घर किसीका... )
खाली हाथोंसे जाना नहीं है ।
जावो तो लाभ पाना नहीं है ।।
राजा-गुरु - ज्योतिषी-वैद्य॒ ये -
इनको देनेसे ही यश सही है ।।टेक।।
फल-फूल दो दिल - ख़ुशीसे ।
फिर जावो मिलने उन्हीं से ।।
बोलो वही बात, झूठी नहीं -
समझो,आशा पूरी हो गयी है ।।१।।
शक्कर जो दे प्रेम लाये ।
सेवा करे नाम पाये ।।
हो भावना, साँचकी याचना -
तब तो सब कामना पा गयी है ।।२।।
उनका कहा मानना है ।
हटना नहीं प्राण जाये ।।
तुकड्या कहे याद पूरी रहे-
फेर दुःखका ठिकाना नहीं है ।।३।।