छोडोजी छोडो यह जीवनकी आशा

(तर्ज: देखो जी देखो मेरा दिल लेके... )
छोड़ोजी छोड़ो यह जीवनकी आशा,
तभी नाम होगा ।।टेक।।
तोडोजी तोडो बुरी अभिलाषा भाई?
तभी नाम होगा ।
सुखदुः:ख सहता बन्दे ! वही जीव जीता ।
अमर वही होगा ।
अपनेको तजके जो सभीको बसाता,
वही  प्रिय  होगा ।।१।।
किसने न पाई इज्जत बुरी राह लेके प्यारे !
सुननाही  होगा !
कमा जो कमाना जगमें, फिर पछतायेगा,
जमाना   कहेगा ।
जनमको निभाले अपने, कहे दास तुकड्या,
समझनाही होगा ।।२।।