ऐ याद रखना ईश्वर ! हमपर निशान तेरा

(तर्ज: ऐ, दूर जानेवाले वादा...)

ऐ याद रखना ईश्वर ! हमपर निशान तेरा ।
हमही तो तेरे वाली, हम प्राण-जान   तेरा ।। टेक ॥ 
दुनिया में हम न होते ,रोते न तुमसे कोई | 
यह छोड दे तू अपना, झूठा    गुमान   तेरा  ॥1॥
हम है फकीर तेरे, तुझको बढानेवाले |
मालुम न होता किसको,दुनिया में नाम तेरा ।।2॥
हम एकही नहीं है, लाखों -करोड है हम ।
बल्के है विश्व भी हम, रखते   ईमान   तेरा  ।।3।।
हमसे जुदा नहीं तू, तू क्या समझ रहा है ? ।
मंदिर में हूँ अकेला  यह   भूल  ग्यान    तेरा ।।4॥
फिर किसलिये छुपा है ? परदा हटा दे अपना । 
तुकड्या कहे खुला कर, सबपर बयान तेरा ।।5॥