किसकी सुनी न तुमने, तो हमको दगा दोगे ?
(तर्ज : अरे कोण कोण येतो त्या स्वर्ग सुखाला ?. .
किसकी सुनी न तुमने, तो हमको दगा दोगे ?
विश्वास है हमारा, हमको भि लगा लोगे।।टेक ॥
पावन चरण तुम्हारे, जिसने भी ध्यान लाये।
देखा न उनको तुमने, अच्छे या बुरे होंगे।।1 ॥
जाती न किसकि देखी, नहिं योग-याग देखा।
जंगल न बस्ति देखी, चाहे उसे छुवोगे? ।।2 ॥
भक्ती के प्यारे हो तुम, दिल के सितारे हो तुम।
तुकड्या कहे हमारी,फिर याद तुम सुनोगे ?।।3॥