हुकुमतमें तेरि रहनाही, काम हमारा है
(तर्ज : तेरे दिदार के लिये बंदा हैरान है .... )
हुकुमतमें तेरि रहनाही, काम हमारा है ।
सुख-दुःख दोउ सहना ही, काम हमारा है ।।टेक।।
जैसी बखत पड़ेगी संसारकी रहामें ।
आनंदको मनाना ही काम हमारा हैे ।।१।।
जीना औ मौत दोनों है देहके पिछाड़ी ।
हर वक्त शुक्र पाना ही, काम हमारा है ।।२।।
चाहे किधर भिजा दो, चाहे इधर रहा दो ।
बेचैनिको हटाना ही, काम हमारा है ।।३।।
आठोहूं जाम प्यारे ! तुझमेंहि लौ लगाना ।
दिल पाकमें नहाना ही, काम हमारा है ।।४।।
देदो कभी अमीरी, देदो कभी फकीरी ।
दोनोंसे दिल हटाना ही, काम हमारा है ।।५।।
तुकड्या कहे न भूलूँ, ऐसेहि यादगारीको ।
आबादिको मिलाना ही, काम हमारा है ।।६।।