जाना तो फिरके न आना
(तर्ज : पिया मिलनको जाना... )
जाना तो फिरके न आना ।
भूलके मोहसे, दूजा नहीं जन्म पाना ।।टेक।।
मनके जो होते गुलाम, उनको सताता है काम ।
पाते नही वे अराम, मरके न उनको ठिकाना ।।१।।
वे फिर न आयेंगे, जो राम गायेंगे ।
हटवाके काम, धरके लगाम, उनको है प्रभुमें समाना ।।२।।
धरते है ध्यान, जय करके प्राण, रखते न कुछ कामना ।
होते महाभक्त वे, तुकड्या कहे उनको पाना ।।३।।