हमारा प्यारा है भगवान

(तर्ज : तुम्हारे पूजनको भगवान... )
हमारा प्यारा है भगवान । उसीपर जान करो कुर्बान ।।टेक।।
उसकी माया है घटघटमें, सारे गिरिकंदरके मठमें ।
वहि देता है सबको प्राण । उसीपर जान०।।१।।
सबही मिलकर उसको गाओ, अपने दिलमें प्रेम चढाओ ।
जगमें ना सोओ नादान । उसीपर जान०।।२।।
दुसरा कौन रहा दुनियामें, इस भारतके दुःख हटाने ? ।
वहि तारेंगा प्रेम निधान । उसीपर जान०।।३।।
तुकड्यादास कहे कहि मानो, अपने धर्म-वर्मको जानो ।
प्रभुसे ना बिछडो नादान ! उसीपर जान०।।४।।