आया हूँ प्रभूसे मिलने
(तर्ज : सारी सारी रात तेरी याद सतावे.... )
आया हूँ प्रभुसे मिलने बोल दे पुजारी ।
खबर ले हमारी रे, खबर ले हमारी, खबर ले हमारी ।।टेक।।
पाया तेरी पूजावाले, दीनों को सताते ।
तुझे यहाँ आके, भक्ति बताते ।
देख गरीबों की जिन्दगी, धूलमें मिलायी रे, खबर ले हमारी! ।।1।।
तेरेहि मन्दर आके, जेबको कटाना ।
फीर तेरे सरपे, फूलकों बहाना ।
जरा निगाह खोल इनकी, बूध ना सुधारी रे, खबर ले हमारी ! ।।2।।
दिलसे तेरि भक्तिवाला, जोरसे निकाले ।
कोई नहीं सुनता उनकी,जान को बचाले ।
कौन तेरा नाम गाये, बोल तो मुरारी रे, खबर ले हमारी ! ।।3।।
आखरी है अर्ज मेरी, कह दे पुजारी ।
आँख खोल दो अपनी, दुःख निहारी ।
कहे दास तुकड्या, ऐसी उमंगे है सारी रे, खबर ले हमारी ! ।।4।।