हिकमत-हिकमतसे काम करो,तबहि एकमत हो जाता है ।
(तर्ज : दिल तोडनेवाले जादूगर...)
हिकमत-हिकमतसे काम करो,तबहि एकमत हो जाता है ।श्रध्दा भक्तीसे प्रेम भरो, तब कामसे दिल जग जाता है ।। टेक ॥जरूरत है अब इन बातों की,क्योंकी सब मोती बिखर गये।एक माल बनानी है उनकी, लगवाके देशका नाता है ।।१ ॥कहते है तुम किस जातके हो,किस पंथ के हो,किस धर्मके हो।पर आज सभी भूल जाओ जरा,करलो इन्सान-सी बाता है ।। २ ॥नहीं तो अब देशके टुकडे है, हर प्रांत-प्रात लड जायेंगे।कोई न किसीका मानेगा,यह मेरि नजरमें आता है ।।३ ॥अब सबही नेता एक करो और आजादी आबाद करो।कहे तुकड्या लो सन्देश मेरा,यह नाव झकोला खाता है! ।। ४ ॥
(तर्ज : दिल तोडनेवाले जादूगर...)
हिकमत-हिकमतसे काम करो,तबहि एकमत हो जाता है ।
श्रध्दा भक्तीसे प्रेम भरो, तब कामसे दिल जग जाता है ।। टेक ॥
जरूरत है अब इन बातों की,क्योंकी सब मोती बिखर गये।
एक माल बनानी है उनकी, लगवाके देशका नाता है ।।१ ॥
कहते है तुम किस जातके हो,किस पंथ के हो,किस धर्मके हो।
पर आज सभी भूल जाओ जरा,करलो इन्सान-सी बाता है ।। २ ॥
नहीं तो अब देशके टुकडे है, हर प्रांत-प्रात लड जायेंगे।
कोई न किसीका मानेगा,यह मेरि नजरमें आता है ।।३ ॥
अब सबही नेता एक करो और आजादी आबाद करो।
कहे तुकड्या लो सन्देश मेरा,यह नाव झकोला खाता है! ।। ४ ॥