आओ आओ जवान !

आओ आओ जवान! रखो भारत की शान |

तुम्हरी सेवासे होगा, जमाने का मान ।।टेक।।
झूठे न बोलो चुगली न छोलो।
नेकी से अपने जीवन को तोलो।
तो ऊँचा उठेगा सारा जहान    ।।१॥
सब अपने भाई, दुसरा न कोई।
ऐसा समझकर तोडो      बुराई। 
मिलके रहो धनी सारे किसान ।।२॥
टूटी हो किसकी कुटिया बना दो!
बिगडी हो किसकी जिंदगी जमा दो।
कहता है तुकड्या माँगो वरदान ।।३॥