हाथी चला तो क्या है ?
हाथी चला तो क्या है ?
हम भी तो चल रहे है? ?
वो जल्दी जाता होगा, हम भी तो हल रहे है ? ।।टेक॥
जायेगा कोई जलदी ।
पीछे कोई चलेगा ! !
उडके भी जाने बवाला।
जाकर वहीं रहेगा ।।
हम पैर - पैर चलते - जीवन बदल रहे है ! ।।1।।
जीते हैं कोई ऐसे -
शक्कर - बदाम खाके !
मिलता है मुफ्त उनको -
घीवर बना - बनाके ! !
हम भी तो गम को खाके-इस मनको खल रहे है!।।2।।
कोई योग-याग करते |
आसनपे ले समाधी ।।
कोई मंत्र-तंत्र करते -
हटवाने दिल कि व्याधी ।।
तुकड्या कहे,भक्तीसे - हम भी तो मिल रहे है ! ।।3।।