तेरा प्यारा है नाम
(तर्ज : हम है भले बुरे... )
तेरा प्यारा है नाम, दुनिया गाती तमाम,
उसके जपनेसे काम, सिध्द होता सुना ।।टेक।।
उसको न लगता पैसा-अधेला।
उसको न लगता अंधेरा-उजाला।
लगती है भक्ति और भावना -
चाहे बैठे जपो, सोते - चलते जपो,
होता बेडाही पार संत कहते सुना ।।1।।
उसको न लगता ऊँचा अखाडा।
लगती न गर्मी, वर्षा और जाडा।
जाती और नाते का भेद ना-
नहीं लगता मन्दर, छोटा हो या सुन्दर,
सारे स्थानों में ईश्वर ही रहता सुना ।।2।।
प्यारा प्रभू, प्रेमभक्ति का भूखा।
जो प्रेमसे दे तो खाता है सूखा।
चाहता इंपान, सत्य कामना -
सुनी तुकड्याने बात, सारे सन्तों के साथ,
प्यारे भक्तों के सुख दुःख सहता सुना।।3।।